मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।
कल रात गोरेगांव में जय भवानी नाम की बिल्डिंग में सचमुच भीषण आग लग गई. अफसोस की बात है कि आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई। जिन लोगों को चोट लगी वे अब अस्पताल में हैं.
मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव (Goregaon) इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. गोरेगांव की एक बिल्डिंग में भयानक आग (Massive Fire) लग गई है. इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 40 लोग आग में झुलसकर जख्मी हो गए हैं. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. बता दें कि मुंबई के गोरेगांव इलाके में देर रात भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 40 लोग घायल हुए हैं जिन्हें दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आग के कारण 7 लोगों की मौत हुई है जबकि अन्य 2 व्यक्ति गंभीर बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है. इसकी जांच जारी है.
गोरेगांव में जय भवानी नाम की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. रात के तीन बजे की घटना है. अग्निशमन विभाग ने कहा कि यह लेवल 2 की आग थी। आग की वजह से कई कारें और बाइकें पूरी तरह से नष्ट हो गईं. आग लगने के बाद धुएं का एक बड़ा बादल छा गया जिसे आप आसमान में काफी ऊपर तक देख सकते थे।
आग में झुलसकर 7 लोगों की मौत
जान लें कि गोरेगांव की बिल्डिंग में लगी आग ने 7 लोगों की जान ले ली है. इसमें 1 पुरुष, 5 महिला शामिल हैं. इसमें 2 नाबालिग भी हैं. घायलों को HBT अस्पताल और कूपर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अस्पताल में घायलों का इलाज जारी
गौरतलब है कि HBT अस्पताल में 25 घायलों को भर्ती कराया गया है, जिसमें 12 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. फीमेल में एक नाबालिग बच्ची भी है. वहीं, मुंबई के कूपर अस्पताल में 15 लोगों को एडमिट कराया गया है. वहां 6 पुरुष और 9 महिलाएं भर्ती हैं. अभी तक कुल 46 लोगों के आग की चपेट में आने की जानकारी मिली है.