बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गोलीबारी मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद
बाढ़ ।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को बिचली मलाही गांव के मध्य विद्यालय के पास हुई फायरिंग में जितेंद्र कुमार जख्मी हो गया था। पुलिस ने इस मामले में पूरा गांव निवासी मनोरंजन पांडे के बयान पर केस दर्ज किया ।इसके बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई जिसमें पीएसआई मनीष कुमार सहित कई पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था। पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की ।इसके बाद पूरा गांव से मुख्य आरोपी विभीषण पांडे और उसकी पत्नी खुशबू देवी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद लंगरपुर गांव में छापेमारी कर सनत सुजात तिवारी को पकड़ा गया।इसके घर में बिस्तर के नीचे से एक देसी कट्टा और चार गोली बरामद की गई। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।