बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मजदूर नेता लल्लू मुखिया ने की
राष्ट्रीय बैठक में शिरकत, फिर मिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जिम्मा
बाढ़। बाढ़ हिन्द मज़दूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय कार्यकारणी की त्रिवार्षिक मीटिंग बापू भवन, बैंगलोर में आयोजित की गयी ।दो दिवसीय राष्ट्रीय मीटिंग मे राष्ट्रीय नेताओं का चुनाव किया गया जिसमे सत्रह राज्यो एवम केंद्र शासित प्रदेशों के नए पधाधिकारियो को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमे कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी को राष्ट्रीय सचिव मनोनित किया गया ।साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष एल कल्प्पा एवम राष्ट्रीय महामंत्री असीम रॉय, राष्ट्रीय नेताओं में सुभाष मलगी तथा जार्ज फर्नांडिस के भाई माइकल फ्रेनाडिस ने शुभ कामनाएं देकर बिहार में एचएमकेपी को मजबूत करने भरोसा जताया।