मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से पटना की सड़कों पर हंगामा कर रही हजारों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने गुरुवार को आरजेडी प्रदेश कार्यालय को घेर लिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है।
दरअसल, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं। गुरुवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जन्मदिन के को लेकर राजद प्रदेश कार्यालय में तैयारियां चल रही थी। इसी बीच बड़ी संख्या में आंदोलनकारी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर राजद प्रदेश कार्यालय के पास जमा हो गईं और हंगामा करने लगी।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने पहले तो उन्हें रोकने की कोशिश की लेकन जब उनका हंगामा कम नहीं हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।इस दौरान उन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है। राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। आंदोलनकारी सेविका-सहायिका के जूते चप्पल पूरे राजद कार्यालय के आसपास बिखरे पड़े हैं।