बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पत्नी के टोकने पर युवक ने सिर में गोली मारकर कर दे दी जान
बाढ़ । एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैली गांव में लेट से घर पहुंचने को लेकर पत्नी द्वारा टोकने के बाद युवक ने आक्रोश में आकर अपने सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान सोनू कुमार 22 वर्ष के रूप में हुई है। सोनू के घर देर से पहुंचने पर उसकी पत्नी ने कहा कि इतनी देर से कहां थे। समय पर घर पहुंचिए। इसके बाद युवक ने घर से बाहर जाकर कहीं से पिस्तौल ले आया और अपने कमरे में पहुंचकर सर में गोली मार ली। एनटीपीसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है