बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 नवंबर 2023 से शुरू होगी। बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2023 है। बीपीएससी की इस परीक्षा के जरिए राज्य में पीसीएस स्तर के 475 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
वहीं, बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी बीपीएससी मुख्य परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे। बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 30 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक किया गया था। प्रीलिम्स का रिजल्ट 11 नवंबर 2023 को जारी किया गया था।
मालूम हो , 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए इसका फॉर्म भरना होगा। इसको लेकर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं बिहार राज्य के निवासी एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों को 200 रुपए जमा कराने होंगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 200 रुपए है। बीपीएससी परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर दिख रहे लिंक apply online पर क्लिक करें। फिर नया पेज ओपन होगा जहां अभ्यर्थी बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 के लिंक पर जाकर आवेदन करें। उसके बाद अपने अकाउंट पर लॉगइन करें और लॉगइन डिटेल्स भरें।आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन सब्मिट करें। अंत में आवेदन की हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करके रख लें।