बाढ़/ अजय कुमा मिश्रा की रिपोर्ट
मतदाता सूची दुरुस्त करने को लेकर चुनाव पदाधिकारी के साथ की एसडीएम ने बैठक
बाढ़ अनुमंडल का मोकामा विधानसभा एक ऐसा विधानसभा है जहां पुरुष के अनुपात में महिला वोटरों की संख्या बहुत कम है। वैसे तो मतदाता सूची को दुरुस्त करने में जूटे कर्मचारियों द्वारा अभी तक लगभग 3000 नाम जोड़े जा चुके हैं, फिर भी टारगेट पूरा नहीं हो पाया है। क्योंकि अभी उसमें 6000 नाम और जोड़े जाने हैं। जिसके लिए युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि मोकामा से बाहर रहने वाले सभी मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया पर भी तेजी से काम किया जाना है। और 18 से 19 वर्ष के वोटरों का अधिक से अधिक संख्या में नाम जोड़ा जाना है। इस संबंध में उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के 18 से 19 वर्ष के वोटर लिस्ट में नाम से वंचित युवक- युवतियों का नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन जैसे भी हो जरूर प्रयास करें।