बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
13 साल संघर्ष करने के बाद मिला मजदूरी
बाढ़ ।अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण विभाग ने 13 साल के बाद दिलवाया 30000हजार की मजदूरी।मामला अथमलगोला का है।अथमलगोला के रामबृक्ष पासवान ने अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां वाद संख्या 01/2010में आदेश पारित हुआ जिसमे बख्तियारपुर अंचल कार्यालय को नीलामी पत्र के द्वारा बकाया राशि भुगतान करने को कहा।राशि नहीं मिलने पर पीड़ित ने लोक शिकायत कार्यालय बाढ़ में शिकायत दर्ज करवाई।लोक शिकायत विभाग के अधिकारी ने मैराथन बैठक करवा कर बख्तियारपुर निवासी राम बाबू से पीड़ित को मजदूरी देने पर सहमति बनवा दिया। न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अन्तर्गत 13साल बाद पीड़ित को अपना बकाया मजदूरी को राशि 30हजार प्राप्त हुआं