बाढ़ / अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
महिला कुश्ती खिलाड़ी न्याय के लिए पहुंची एएसपी और अनुमंडल कार्यालय
बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला के रूपस गांव में महिला कुश्ती खिलाड़ी अपने कोच के घर में रहकर कई बरसों से अभ्यास करते आ रही थी। 2 दिन पूर्व गांव में बाराती आया दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई एक पक्ष के द्वारा खिलाड़ी के कोच के ऊपर भी मामला दर्ज कराया गया है। खिलाड़ियों का आरोप है कि दूसरे पक्ष उन लोगों को वहां से जाने के लिए धमका रहे हैं जिससे भयभीत होकर महिला कुश्ती खिलाड़ी एएसपी और और अनुमंडल अधिकारी के पास पहुंच न्याय के लिए गुहार लगाई है। पुलिस प्रशासन द्वारा जांच कर कार्रवाई की बात कही गई है। अब देखना होगा कि अनुमंडल प्रशासन इसमें क्या कदम उठाती है। वहीं महिला खिलाड़ी का कहना है कि हम लोग स्टेट लेबर और नेशनल लेबर पर कुश्ती खेल चुके हैं वहां से हटने के बाद हम लोगों का भविष्य खराब हो जाएगा और हमारे कोच के ऊपर जो मामला दर्ज हुआ है उसका भी निष्पक्ष जांच होना चाहिए ताकि हम लोग अपने भविष्य को स्वर सके।
बाइट महिला खिलाड़ी
Comments