सारण के माननीय सांसद – राजीव प्रताप रूढ़ी (भारतीय जनता पार्टी) के सौजन्य से,
निवर्तमान जिला अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, (भारतीय जनता पार्टी)टी एन शर्मा द्वारा
घरेलू गैस पाइपलाइन का प्रारंभिक आवेदन हुआ।
घरेलू गैस पाइपलाइन का प्रारंभिक
आवेदन, सारण के श्रीपाल बसंत पंचायत के भूईगांव गांव में ग्रामीणों ने रणधीर कुमार वर्मा, रबीन्द्र वर्मा, मंजू देवी, रेखा देवी ,चांद मुनि देवी, नीलम देवी, रेखा देवी,निकी देवी, दुलारी देवी,रीतू देवी,पुआली मांझी धर्मेंद्र शर्मा और चंदा देवी आवेदन किया।