बाढ़ / अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
डमी एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्राओं में आक्रोश
बाढ़ 2024 में मैट्रिक की परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश देखने को मिला मामला दाहौर उच्च विद्यालय का है। दाहौर उच्च विद्यालय के 20 छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से काफी नाराजगी है। इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने अनुमंडल पदाधिकारी के पास शिकायत करने पहुंचे छात्राओं का कहना है। कि दो महापूर्व हम लोगों ने फॉर्म भरा था लेकिन प्रधानाचार्य के लापरवाही के कारण अभी तक डमी एडमिट कार्ड नहीं मिलने से 20 छात्राओं का भविष्य आधार में लटक गया है। इनमें 16 जनरल कैटेगरी के हैं। चार एसटी एससी हैं। वहीं प्रधानाचार्य का कहना है कि हमने फॉर्म भरने वाले को कागज दे दिया था उनके द्वारा कहा गया कि बच्चों का फॉर्म भर गया है। बोर्ड ऑफिस में जब जाकर के पता लगाया गया तो पता चला कि 20 बच्चों का फॉर्म भर ही नहीं गया।
बाइट छात्र-छात्राएं
Comments