बाढ़ / अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नए साल को लेकर पार्क में उमड़ी लोगों की भीड़
बाढ़ नए साल को लेकर पार्क में लोगों की भीड़ उमर परी है कडाके की ठंड के बाद थोड़ी सी धूप खिली है धूप खिलते ही महिला पुरुष बच्चे मस्ती करने पार्क में पहुंचे हैं ।खासकर छोटे-छोटे बच्चे लोग झूला पर चढ़कर मस्ती कर रहे हैं। वहीं महिलाएं भी घूम कर नए साल का आनंद ले रही है।