करजान से ताजपुर पुल के पुनर्निर्माण कार्य शुरू होते ही किसानों ने मुआवजे की मांग करते हुए काम बंद करवा दिय।
बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
करजान से ताजपुर पुल के पुनर्निर्माण कार्य शुरू होते ही किसानों ने मुआवजे की मांग करते हुए काम बंद करवा दिय।
बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना के करजान से ताजपुर सेतु के पुनः निर्माण कार्य आज शुरू होते ही किसानों ने मुआवजे की मांग करते हुए काम बंद करवा दिया। और धरने पर सैकड़ो किसान बैठ गए
किसानों का कहना था कि मुवाबजा 2011 के हिसाब से दिया जा रहा है जबकि उनको आज के हिसाब से मुवाबजा चाहिए।धरना में बाढ़ विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीद्वार रह चुके सतेंद्र बहादुर ने हिस्सा लिया और कहा कि जब तक मुवाबज़े की बात तय नहीं होता है तब तक काम सुरु नही होगा।इस सेतु का निर्माण 2011 से ही किया जा रहा है जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। धरने की जानकारी पर एसडीएम और एएसपी मौके पर पहुंच कर लोगो को समझाया बुझाया और आश्वासन दिया तब जाकर धरना और विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया।
बाइट _सतेंद्र बहादुर(कांग्रेस नेता)
बाइट शुभम कुमार एसडीम बाढ़