टाउन वेंडिंग कमिटी को सक्रिय करो
हमसे पूछे बिना हमारे लिए कुछ नहीं
आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को NASVI कार्यालय में वेंडर्स दिवस के उपलक्ष में स्ट्रीट वेंडर लिडर का बैठक किया गया और चर्चा किया गया की टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) में फुटपाथ दुकानदारो की भागीदारी एक साहसिक कदम है, अब चुनौती नगर निकायों और टी.वी.सी. सदस्यों को टी.वी.सी. की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करने की है ।
आज की बैठक में निमंलिखित प्रस्ताव पास कर नगर निगम से मांग किया गया –
• टी.वी.सी की बैठक हर तीन महीने में आयोजित नहीं की जाती हैं और वास्तव में कई-कई महीनों तक आयोजित नहीं की जाती हैं इसलिए हमारी मांग है की इसकी बैठक नियमित समय से हो ।
• टी.वी.सी बैठक की कार्यवाही सभी सदस्यों को समय से उपलब्ध करवाया जाए I
• टी.वी.सी बैठक में लिए गए निर्णयों को धरातल पर लागु किया जाए I
शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति दिनांक 13.03.2013 के निर्देशों का पालन किया जाए ।
हम “नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया” (NASVI) आपसे उपरोक्त बिंदु का पालन करने और टाउन वेंडिंग कमेटी की सक्रियता के संबंध में आदेश जारी करने के लिए अपील करती हैं ।
आज के बैठक में NASVI के श्याम शंकर दीपक, TLF के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार,सदस्य भाई कुंदन,रंजित कुमार,बिनय कुमार,मिथलेश कुमार,एवं जीतेन्द्र कुमार इत्यादि अन्य सदस्यों ने संबोधित किया I