बेलाउर में भगवान राम लक्ष्मण जानकी रथ शोभा यात्रा में भक्तों उमड़ी भारी भीड़
जहाँ 22 तारिख को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश प्रदेश राममय हो चुका है वही बिहार भोजपुर के बेलाउर ठाकुर वारी से भव्य राम जानकी शोभायात्रा निकाला गया , रथ पर सवार राम लक्ष्मण एवं जानकी मइया को बेलाउर सूर्य मंदिर होते हुए बघवा शिवजी, गौरीशंकर मंदिर होते हुए पूरा गाँव मे ग्रामीण ने साधू संत, हाथी घोड़ा गाजा बजा के साथ संध्या 5 बजे तक घुमाया । डॉ रविंद्र चौधरी ने बताया कि समस्त बेलाउर के ग्रामीणों द्वारा मिलजुल कर यह अद्भुत आयोजन कराया जा रहा है जिसमे आज रात्रि 8 बजे से कल रात्रि 8 बजे तक ठाकुरजी के परिसर में हरिकीर्तन होगा साथ ही कल 8 बजे रात्रि के बाद भजन का कार्यक्रम रखा गया हैं ।
उक्त अवसर पर कौशल विद्यार्थी सुनिल तिवारी जिला परिषद वंदना परिदर्शी डॉ रविंद्र चौधरी श्री भगवान चौधरी , सुनील चौधरी संजय चौधरी वीर कुमार चौधरी , संजय चौधरी अनिल दुबे हिर्दयनन्द मिश्र मंटू दुबे एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।