बाढ़ / अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एनटीपीसी बाढ़ ने 44 छात्रों को दी उत्कर्ष मेरिट छात्रवृत्ति
बाढ़, गणतंत्र दिवस पर एनटीपीसी बाढ़ ने 10वीं और 12वीं कक्षा के 44 छात्रों की उच्च शिक्षा में सहायता के लिए “एनटीपीसी – उत्कर्ष मेरिट छात्रवृत्ति” वितरित की है। इन का चयन योग्यता के आधार पर किया गया है।
यह पहल विविध समूहों को सशक्त बनाने और समुदाय में शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देने की एनटीपीसी बाढ़ की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। छात्रवृत्ति का वितरण विजय गोयल, कार्यकारी निदेशक, बाढ़ और संगीता गोयल, अध्यक्षा, मंदाकिनी क्लब द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में हुआ। इस मौके एन टी पी सी बाढ़ के प्रबंधन के सभी महाप्रबंधक भी मौजूद थे। इन छात्रों की शिक्षा में सहायता करने से उनके व्यक्तिगत विकास और समुदाय के समग्र विकास में योगदान मिलेगा।