बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
साउथ बिहार पावर द्वारा शिविर लगाकर किसानों की समस्या की सुनवाई दिए गए नए कनेक्शन
बाढ़। बेलछी प्रखंड के बेलछी पंचायत में शनिवार को किसानों को नए कनेक्शन दिए जाने को लेकर विद्युत विभाग के द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के बेलछी इकाई के कनीय अभियंता शैलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में इस शिविर में पंचायत के दर्जनों किसान शामिल हुए, जहां उन्होंने सिंचाई व्यवस्था हेतु विद्युत के नए कनेक्शन दिए। इससे दर्जनों की संख्या में किसानों को लाभ हुआ। कनीय अभियंता शैलेश चौधरी ने बताया कि ग्रामीण किसान की समस्याओं को दूर करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सिंचाई हेतु आने वाली समस्याओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। जिन स्थानों में पोल, तार या ट्रांसफार्मर की कमी है, उसे भी पूरा किया जाएगा, ताकि लोगों को सिंचाई करने में कोई कठिनाई न हो। ऑनलाइन कनेक्शन के लिए उन्होंने बताया कि जमीन का रसीद, आधार कार्ड एवं फोटो इत्यादि डॉक्यूमेंट्स जमा करने पर विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है