बाढ़ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
रेडिमेड कपड़ा दुकान में छापा ब्रांडेड कपड़े के नाम पर नक्ली कपड़ा बेचने का आरोप
बाढ़ स्टेशन बाजार के जय मां काली कम्प्लेक्स स्थित दो रेडिमेड दुकान में स्पार्की कंपनी के तहत काम करने वाली बिकास आई कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर परविंदर सिंह पुलिस के सहयोग से छापेमारी कराई। कम्पनी के डायरेक्टर का कहना है। कि शिकायत मिल रही थी कि दुकानदारो द्वारा ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर नक्ली कपड़ा बेचा जा रहा है। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक कपड़ा जप्त किया है। वहीं दुकानदार का कहना है। कि हम कोई नकली कपडा नहीं बेचते है।
जांच के बाद ही खुलासा होगा कि कपड़ा असली है या नकली