बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार
बाढ़ बाढ़ अनुमंडल के टॉप 10 अपराधियों में शामिल जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जीतू सिंह को भदौर थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने छापेमारी करते हुए उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है । एएसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि जितेंद्र सिंह पर सात कांडों मेअजमानतीय वारंट एवं एक कांड में इश्तहार निर्गत किया गया था कुल मिलाकर जितेंद्र सिंह पर भदौर थाने में13 कांड अंकित है। जिसमें लूट हत्या शस्त्र अधिनियम एवं कई गंभीर मामले हैं पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है
बाइट अपराजिता लोहान सहायक पुलिस अधीक्षक