21 बच्चा को रेस्क्यू करते हुए 6 बाल तस्कर को गिरफ्तार किया गया
आज दिनांक 01/05/2024 को रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर एवं RPF कमांडेंट सोनपुर के निर्देशन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मुजफ्फरपुर के निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में जीआरपी मुजफ्फरपुर एवं बचपन बचाओ आंदोलन के साथ गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर जंक्शन में चेक किया गया चेक के दौरान 21 बच्चा को रेस्क्यू करते हुए 6 बाल तस्कर को गिरफ्तार किया गया जो सभी बच्चों को लुधियाना होटल एवं प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी के काम करने के लिए ले जा रहा था जिसे अग्रिम कार्रवाई वास्ते जीआरपी मुजफ्फरपुर को सुपुर्द किया गयाl