बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ़ में पुलिस ने किया फ्लेग मार्च
बाढ़। सोमवार को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आम निर्वाचन के मद्देनज़र बाढ़ एव॔ मोकामा विधान सभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के अवसर पर स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पटना के नेतृत्व में ज़िला बल एव॔ अस्वरोही दल के साथ बाढ़ थाना के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च बाढ़ बाज़ार से निकल कर मुख्य मार्गो से गुजरा। अथमलगोला थाना के सभी संवेदनशील बूथों एवं गाँवों में फ्लैग मार्च निकाला गया । चुनाव के दौरान ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जायेगी। इस दौरान 15 कंपनी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है जिला के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है नाव से निगरानी करने के लिए 16 पुलिस टीम का गठन किया गया है।