बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
घरेलू विवाद में पत्नी और सास को मारी गोली
बाढ थाना क्षेत्र के शहरी गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने मां बेटी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल मां बेटी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।एएसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि डभामा गांव की रहने वाली सीता देवी अपनी बेटी कंचन देवी के साथ शहरी गांव में अपने जमीन को देखने आई हुई थी इसी दौरान कंचन देवी के पति ने मां बेटी को गोली मार दी। प्रथम दृश्या में घटना घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। जानकारी के अनुसार पत्नी कंचन देवी बिहार पुलिस की जवान है जिसे अपने पति से बरसों से विवाद था। वही घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है घटनास्थल से पुलिस ने कई खोखे बरामद किए हैं। एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।