बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे बख्तियारपुर जनसभा को किया संबोधित
बाढ लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सभी दलों के नेता ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार जोर से शुरू कर दिया है इसी कड़ी में बख्तियारपुर के रवाइच गांव में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे पटना साहिब लोकसभा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार रामलाल का मंदिर बनाया 370 धारा को समाप्त किया तीन तलाक को समाप्त किया और कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद वन नेशन वन इलेक्शन का प्रावधान लाएंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी स्वयं कहा कि हमने सिस्टम को नजदीक से देखा है हम सभी के पास जाते थे यह पार्टी दलित और पिछडो का विरोधी है। उसके साथ ही राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि लालटेन अब फक फका रहा है। क्योंकि अब उसमें तेल समाप्त हो गया है। चुनाव के बाद इनका खेल खत्म हो जाएगा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सियाराम सिंह राज्यसभा सांसद धर्मशिला देवी भाजपा नेता राजेश सिंह इत्यादि मौजूद थे।
बाइट राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री