NEET पेपर लीक कांड की जांच कर रही पटना पुलिस ने मास्टरमाइंड तक जल्द से जल्द पहुंचने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने अबतक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। नालंदा के बाद इस मामले में मुंगेर कनेक्शन भी सामने आया है। गिरफ्त में आए सेटर अमित आनंद के ननिहाल पहुंची पटना पुलिस की टीम ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
पटना के शास्त्री नगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार अमित आनंद के पास से बरामद आधार कार्ड के जरिए पटना पुलिस मुंगेर के बासुदेवपुर थाना अन्तर्गत 2 नंबर गुमटी स्थित अमित के नाना के घर पहुंची और उसके मामा करुण देव से आवश्यक पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि अमित आनंद खगड़िया के सोनबरसा का निवासी है। जब वह 5 वर्ष का था तब उसके पिता अचुदानंद सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
पिता की मौत के बाद अमित आनंद और उसका छोटा भाई अमन कुमार मुंगेर के 2 नंबर गुमटी स्थित अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई करता था। मुंगेर के डीएवी स्कूल से दोनों भाइयों ने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है। वर्ष 2012 में दोनों भाई अपने पैतृक घर खगड़िया चले गए थे। पटना पुलिस की टीम पेपर लीक के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए हर एक इनपुट पर जांच कर रही है।