बाढ/ विकास कुमार की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बख्तियारपुर दौरा
बाढ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज बख्तियारपुर दौरा होगा उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी रहेंगे मौजूद। आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। मुख्यमंत्री का लगभग 2 घंटे का कार्यक्रम है। इस दौरान मुख्यमंत्री गंगा चैनल समेत हो रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं सीढ़ी घाट पर गंगा पाथवे , घुनसुरपुर गंगा घाट पर गंगा की धारा का निरीक्षण करेंगे। वही मुख्यमंत्री गणेश उच्च विद्यालय का निर्माणधीन भवन, देदौर के अभियंत्रण और रेलवे ओवरब्रिज का जायजा लेंगे। इसके अलावा रवाईच टाल मे बन रहे सिवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं एस.टी.पी का निरीक्षण के पश्चात 12:30 में पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।