नेपाल में हुए लैंडस्लाइड के दौरान दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। हादसे में 60 से अधिक बस सवार लोग बस के साथ नदी में बह गए हैं। सात भारतीय के मौत की खबर है जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
नेपाल में बड़ा हादसा हो गया है। भूस्खलन के कारण 60 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। दोनों बसों पर ड्राइवर समेत कुल 63 लोग सवार थे। सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुए इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। नेपाल के चितवन में यह हादसा हुआ है।
दोनों बसे गौर से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रही थीं। एंजेल बस और गणपति डीलक्स बस सुबह साढ़े तीन बजे हादसे की शिकार हुई है। एक बस में 24 लोग जबकि दूसरे बस में 41 लोग सवार थे। हादसे के दौरान तीन लोगों ने बस से छलांग लगा दी थी। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
नेपाल के सड़क विभाग ने लगातार हो रही बारिश के कारण नारायणघाट-काठमांडू सड़क पर वाहनों के परिचालन को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया था लेकिन इसके बावजूद इस मार्ग पर वाहनों का परिचान किया जा रहा था। इस हादसे में भारत के सात लोगों की मौत की बात सामने आ रही है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश के लिए नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।