दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को नियमित जमानत दे दी है हालांकि बेल मिलने के बावजूद केजरीवाल जेल से रिहा नहीं हो सकेंगे।
केस में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली है। जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया है हालांकि केजरीवाल फिलहाल जेल से रिहा नहीं हो सकेंगे, क्योंकि उन्हें जमानत ईडी के केस में मिली है और सीबीआई में उनके खिलाफ केस जारी है और वह सीबीआई की कस्टडी में हैं।
फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले 90 दिनों से जेल में हैं, हम निर्देश देते हैं कि उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए। शीर्ष अदालत ने इस मामले को बड़ी बेंच में ट्रांसफर कर दिया। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच करेगी। बड़ी बेंच में मामले की सुनवाई तक कोर्ट ने केजरीवाल को बेल दे दिया है हालांकि सीबीआई की कस्टडी में होने के कारण केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे।
दिल्ली शराब नीति केस में सबसे पहले ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इस मामले में नीचली अदालत से बेल मिलने के अगले ही दिन सीबीआई ने केजरीवाल को पिछले दिनों अरेस्ट कर लिया था। केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। केजरीवाल की याचिका पर 17 मई को सुनवाई पूरी करने के बाद शीर्ष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया गया।