गया में प्रेमी से झगड़ा होने के बाद एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। मौजूद दो लड़के भी युवती को बचाने के लिए उफनती नदी में कूद गए। युवकों ने लड़की को बचा तो लिया लेकिन तीनों की जान मुश्किल में पड़ गई हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने भारी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
विष्णुपद स्थित बने रबर डैम में शनिवार को एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। युवती को बचाने के लिए दो युवकों भी उफनती नदी में कूद गए लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण तीनों नदी में बहने लगे और नदी के बीच बने एक टीला पर जाकर फंस गए। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को जानकारी दी और तत्काल एसडीआरएफ की टीम रबर डैम के पास पहुंची। काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने तीनों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
युवती एक लड़के के साथ झगड़ा कर रही थी और अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी। इसे देखते हुए पास में रहे दो युवकों ने भी लड़की को बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव में वह भी बह गए और एक टीला पर जाकर फंस गए हालांकि उनकी जान जाते-जाते बच गई। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।