बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ और मैया पार्वती की अद्भुत सिंगार
बाढ उत्तरायण गंगा तट पर स्थित बाबा उमानाथ धाम मंदिर में विराज भोलेनाथ एवं मैया पार्वती का सावन की तीसरी सोमवारी पर अद्भुत सिंगार मंदिर के पुजारी द्वारा किया गया। सिंगर करते समय सबसे पहले भोलेनाथ को जल से स्नान कराया जाता है उसके बाद दूध से स्नान कराया जाता है उसके बाद हल्दी का लेप लगाया जाता है उसके बाद चंदन का लेप लगाया जाता है । बेलपत्र एवं फूलों से मंडप नुमा बनाया जाता है। धूप अगरबत्ती आदि से बाबा का पूजा अर्चना होता है। इस मौके पर सैकड़ो श्रद्धालु बाबा का सिंगर देखने के लिए पहुंचे। मंदिर का महंत ने बताया कि इस बार बाबा का श्रृंगार 60000 रुपए के फूलों से किया गया है। बाबा का यह अलौलिक रूप देखते ही बनता है।