बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कमला गंगा पैसेंजर ट्रेन में स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट
बाढ़। पटना मोकामा रेल खंड के अथमलगोला रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर कमला गंगा एक्स्प्रेस ट्रेन को वक्क्युम कर हथियारो से लैस बेखौफ अपराधियो ने एक स्वर्ण कारोबारी को मारपीट कर उसके बैग छिन लिए। बैग मे स्वर्ण कारोबारी का लाखो का गहना था । वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से भाग निकले । इसके बाद ट्रेन खुली और बाढ़ स्टेशन पर आते ही पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी बाढ़ जीआरपी पुलिस को दिया । इसके बाद जीआरपी पुलिस ने दुकानदार को जख्मी हालत मे उपचार हेतु अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती कराया है । इस संबंध मे जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार दिलीप कुमार ने बताया की उसका दुकान अथमलगोला स्टेशन के पास आदित्य ज्वेलर्स के नाम से है । वह बाढ़ के सदर बाजार इलाके स्थित बल्लीपुर मोहल्ले का निवासी है । प्रतिदिन वह बाढ़ से दुकान खोलने अथमलगोला ट्रेन से आता जाता है । वहीं शाम मे कमला गंगा ट्रेन से लौटता है । वुधवार की शाम वह दुकान बंद कर अपने एक बैग मे कुछ नया पुराना गहना भर कर अथमलगोला स्टेशन के पास रुका । ट्रेन आने के बाद वह ट्रेन मे चढ़ा । ट्रेन अथमलगोला स्टेशन से खुलने के बाद कुछ ही दूरी पर ट्रेन वक्क्युम हुई । इसके बाद हथियारो से लैस बदमाशो ने इससे बैग छीनने का प्रयास किया जिसका पीड़ित द्वारा विरोध किया गया । इसके बाद बदमाशो ने पिस्तौल के कुन्दे से मारपीट कर जख्मी कर दिया और पीड़ित के हांथ से बैग छिन कर फरार हो गया । इस दौरान ट्रेन मे सफर कर रहे कई यात्री सहमे रहे। घटना की जानकारी पर रेल पुलिस जांच पाताल में जुट गई है।