बाढ/ बख्तियारपुर बख्तियार विकास कुमार की रिपोर्ट
मास्टर आफ बिजनेस एल्बम के सदस्यों की बैठक
बख्तियारपुर–मास्टर ऑफ एल्बम(MBA) बिजनेस के सदस्यों की बैठक बख्तियारपुर के मेहमान मैरेज हॉल में संपन्न हुई जिसमें बख्तियारपुर प्रखंड के सभी फोटोग्राफर उपस्थित हुए पटना से आए सदस्यों ने बताया कि बैठक के माध्यम से सभी लोगों को यह जानकारी दी गई थी अपने व्यवसाय का विस्तार कैसे हो इसकी जानकारी दी गई। फोटोग्रफर्स को जो फील्ड में दिक्कत आ रही है इस बैठक के माध्यम से जानकारी देकर उन्हें दूर किया जा रहा है इस तरह की बैठक पूरे बिहार में होगी और फोटोग्राफर की स्थिति में सुधार आएगी।