बालाजी सेवा संस्थान को “नेशनल एनजीओ एक्सीलेंस अवार्ड्स फॉर डेवलपिंग भारत 2024” से सम्मानित किया गया
बालाजी सेवा संस्थान को नेशनल इकानमिक ग्रोथ समिट 2024 कार्यक्रम में “नेशनल एनजीओ एक्सीलेंस अवार्ड्स फॉर डेवलपिंग भारत 2024” थीम के तहत सामुदायिक विकास और सामाजिक नवाचार में उत्कृष्ट योगदान के लिए दो श्रेणियों में पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। 1) बेस्ट एन0जी0ओ इन कम्यूनिटी डेवेलपमेन्ट 2) इन्डीविजुअल कंटागरी में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार को सोशल इनोवेटर एवार्ड। पुरस्कार समारोह 12 नवंबर 2024 को रैडिसन ब्लू मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आयोजित किया गया । इसमे 200 से अधिक कार्पोरेट, फिल्म जगत एवं एनजीओ ने भाग लिया।
बालाजी सेवा संस्थान को सामुदायिक विकास के लिए अपनाये जा रहे नवीन और प्रभावी कार्य तरीकों के लिए सोशल इनोवेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार संस्थान के उन नवाचारों की सराहना है जो समुदाय में सकारात्मक बदलाव और विकास लाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
बालाजी सेवा संस्थान विगत 22 वर्षों से सामाजिक रुप से वंचित समुदायों के समग्र विकास के लिये उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में एचआइवी एडस, टी0बी0 एवं तम्बाकू नियंत्रण, स्वच्छता एवं महिला सशक्तीकरण, समग्र ग्रामीण कृषि विकास, वंचितों को आजीविका के अवसर प्रदान कराने के लिये कार्य कर रहा है।
संस्था उत्तराखंड में विगत 10 वर्षो से उत्तराखण्ड राज्य एवं जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ट, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर राज्य को तम्बाकू मुक्त राज्य बनाने के लिये कार्य कर रही है। वर्ष 2023 में अपने इन्ही प्रयासों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बालाजी सेवा संस्थान को WHO-WNTD पुरस्कार से सम्मानित किया गया