बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सरस्वती पूजा की धूम
बाढ आज पूरे बिहार में सरस्वती पूजा हो रही है हर गांव हर मोहल्ले में मां की आराधना विद्यार्थी लोग कर रहे हैं इसी कडी़ में चोंदी मोहल्ले के एक निजी विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई पूजा के बाद छात्रों ने माता की आरती वंदना की वहीं छात्रों ने जयकारा भी लगाया इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे एवं बड़े बच्चे ने पूजा में हिस्सा लिया बच्चों ने मां की पूजा के अर्चना की और विद्या और ज्ञान की मां से मांग की बच्चों का कहना है कि मां हमें परीक्षा में सफल बनाएं और हम लोग अच्छे अंक लेकर पास करें यही हमारी कामना है