बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट रिपोर्ट
जमीनी विवाद में भतीजे ने की चाचा की पीट कर हत्या
बाढ मोकामा थाना के कन्हैपुर गांव में जमीनी विवाद में गोतीया के भतीजे ने अपने चाचा की पीट कर हत्या कर दि। हत्या का कारण पूर्व से जमीनी विवाद बताया जा रहा है। वही मृतक के परिजन बताते हैं। कि दियारा में परवल तोड़ने गए अशेशर राय को 5 /6 की संख्या में आए लोगों ने लाठी डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया ।उसके बाद फायरिंग भी की वहीं घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसने दम तोड़ दी घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दियाहै।
Comments


