बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मध् निषेध की बड़ी कार्रवाई 14500 लीटर जावा महुआ को किया नष्ट
बाढ मध् निषेध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मिसी गांव मिसी टाल, एवं रामनगर दियारा में कई भट्टी को ध्वस्त किया और 14500 लीटर जावा महुआ एवं 265 लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया वही कई ड्रामा और टीन को भी नष्ट किया यह कार्रवाई मध्य निषेध के निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से अवैध शराब माफिया में खलबली मच गई है। मध्य निषेध की कार्रवाई से शराब माफियाओं पर अंकुश लगेगी।
Comments


