बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
समकालीन अभियान के तहत 80 लोग गिरफ्तार
बाढ विशेष समकालीन अभियान के तहत अनुमंडल के सभी थानों द्वारा सघन छापेमारी कर विभिन्न मामलों में कल 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 72 लोगों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा गया । सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि हत्या लूट हत्या का प्रयास महिला उत्पीड़न अधिनियम विशेष प्रतिवेदि कांड और स्थाई वारंट में सभी की गिरफ्तारी हुई है वहीं बाढ़ थाना से 22, मोकामा थाना से 18 पंडारक थाना से 13 सम्यगढ़ थाना से7, एनटीपीसी थाना से5, घोसवारी5 से मराची5 और हाथीदह से4 गिरफ्तारी हुई है।
इतनी बड़ी गिरफ्तारी बाढ़ अनुमंडल में पहली हुई है ।
Comments


