बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दुर्गा पूजा एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक
बाढ अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में दुर्गा पूजा एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निरोधात्मक कार्रवाई, बानड डाउन डीजे पर प्रतिबंध इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह सभी अंचलाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर परिषद के अनुमंडल भर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी थाना के थाना अध्यक्ष अग्निशमन अधिकारी एवं विद्युत अभियंता शामिल हुए। सभी पूजा पंडाल का ठोसता प्रमाण पत्र कृत्रिम तालाब इत्यादि पर संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया।
Comments


