बाढ/ अजय कुमार
मिश्रा की रिपोर्ट
तीन दिन पूर्व डूबी महिला का शव बरामद
बाढ़। 3 दिन पूर्व गंगा में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई डूबी हुई महिला के दो दिन तक काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ आता पता नहीं चल सका आज
पुलिस तथा प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे एवं शव को गंगा नदी से निकाला गया, और पोस्टमार्टम हेतु बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया, परिजनों बताया कि वह बिहार शरीफ के साठोपुर सर्वोदय नगर से शुद्धिकरण स्नान करने के लिए बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर आई थी। जहां स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। मृतक महिला का नाम गुड़िया देवी बताया जाता है।
बाइट मृतक महिला का बेटा



