बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नव से नदी पार करने के को लेकर विवाद दो पक्ष में मारपीट चार घायल पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग
बाढ रानी सराय घाट के पास नाव से नदी पार करने के दौ
रान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए वही कुछ लोगों ने एक युवक को खदेरते हुए सबनीमा आ पहुंचे जहां पर पहले से अथमलगोला पुलिस कुछ अन्य कार्य से वहां मौजूद थे। स्थिति को गंभीरता के देखते हुए और भीड नियंत्रण के लिए अथमलगोला पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी अभी स्थिति सामान्य है वही तीन आदमी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बाइट आयुष कुमार पुलिस उपाधीक्षक 2
Comments


