बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
प्रेम प्रसंग में युवक की गला रेत कर हत्या
बाढ पंडारक थाना क्षेत्र के भगवतीपुर करमौर गांव में
सुजीत कुमार नामक युवक की गला देखकर हत्या कर दी गई है। परिजन बताते हैं कि कल शाम में गांव के ही किसी लड़की से मिलने के लिए गया था। जब वह वापस नहीं आया तो हम लोग काफी खोजबीन की। आज उसका शव गांव के बगीचे के खंदे मे फेंका हुआ था। परिजन आशंका जता रहे हैं कि लड़की वाले घर में ही बंद कर रखा था। और उसके बाद गला रेत कर हत्या कर फेंक दिया था उसके शरीर पर जग-जग जख्म के निशान है घटना की जानकारी पर बाढ़ डीएसपी मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। अब देखना होगा कि कब तक पुलिस इस कांड का उद्वेदन कर पाती है।



