वेंडर्स दिवस के अवसर पर वेंडरो ने रखी अपनी मांगे
आज दिनांक 20.01.2026 को बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन ,पटना के सभागार मे नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ़ इंडिया (नासवी) के द्वारा नेशनल वेंडर डे मनाया गया| जिसमे बिहार राज्य के सभी जिले से स्ट्रीट वेंडर्स लीडर्स ने भाग लिया | इस कार्यक्रम का उद्घाटन पटना के माननीय महापौर सीता साहू लीड बैंक मेनेजर श्री बिभाकर झा नासवी के रास्ट्रीय समन्वयक श्री अरबिंद सिंह और नासवी के रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए माननीय महापौर महोदया ने कहा की पटना में कई जगह वेंडिंग जोन चयन किए गए है और कई चयनित किए जा रहे है नगर निगम सभी वेंडर को व्यवस्थित करने पर काम कर रही है आपलोग थोरा धर्य बनाकर रखे.
कार्यक्रम को संबंधित करते हुए नासवी के रास्ट्रीय समन्वयक श्री अरबिंद सिंह ने कहा की सभी शहरों में वेंडिंग जोन के लिए नगर निकाय से बात करे क्योकि बिभाग के द्वारा सभी नगर निकाय को इसके लिए मार्गदर्शन भेजा गया है जिसका इस्तेमाल करे. उन्होंने कहा की नासवी के द्वारा स्ट्रीट सारथि एप्प लांच किया गया है जिसमे सभी वेंडर अपना लोगिंग करके वेंडिंग कानून और सरकारी योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही PM स्व निधि योजना का लिंक भी दिया गया है जिसके माध्यम से आप अपना लोन का आवेदन भी कर सकते है. उन्होंने कहा की सभी जिले में एक बैठक की जाए जिसमे राज्य से प्रतिनिधि भी जायेंगे.
उन्होंने कहा की 1 महीने के अन्दर बिहार का एक स्टेटस रिपोर्ट तैयार किया जाएगा और मार्च में राज्य स्तर पर एक सम्मलेन कर इसे प्रकाशित किया जाएगा.
सभा को संबोधित करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिवाकर झा ने PM स्व निधि योजना, PM जीवन ज्योति योजना, PM सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंसन योजना के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा की सरकार हर पंचायत में CSC सेंटर खोली है साथ ही बैंक के सभी ब्रांच में सुबिधा उपलब्ध है आप कही भी अपना आवेदन कर सकते है.
अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा की संगठन में मजबूती अति आवश्यक है साथ ही TVC की बैठक करवाए और स्ट्रीट वेंडिंग कानून के तहत अपना अधिकार मांगे. उन्होंने कहा शिक्षित बनो संगठित रहो यह पालन करने से सभी अपने अधिकार को ले पाएंगे.
सभा के माध्यम से निमन्न मांगे राखी गई –
● सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग (CoV) धारकों एवं पीएम स्वनिधि ऋण लाभार्थियों को तब तक किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या बेदखली का सामना न करना पड़े, जब तक उन्हें उपयुक्त और वैकल्पिक वेंडिंग स्थल उपलब्ध न करा दिए जाएँ।
● टाउन वेंडिंग कमेटियों (TVCs) की बैठक कम से कम हर तीन महीने में आयोजित की जाए तथा वेंडिंग, स्थानांतरण या बेदखली से संबंधित कोई भी निर्णय TVC की स्वीकृति के बिना न लिया जाए।
● प्रत्येक शहर में ग्रिवेंस रिड्रेसल कमेटी (शिकायत निवारण समिति) का तत्काल गठन किया जाए, ताकि वेंडर्स की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।
● स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका संरक्षण एवं स्ट्रीट वेंडिंग विनियमन) अधिनियम, 2014 के प्रावधानों के अनुरूप शहर में वेंडिंग ज़ोन का शीघ्र विकास किया जाए।
● पीएम स्वनिधि योजना के साथ-साथ ‘स्वनिधि से समृद्धि’ कार्यक्रम को और मजबूत किया जाए, ताकि स्ट्रीट वेंडर्स को सामाजिक सुरक्षा, क्षमता निर्माण और बाज़ार तक पहुँच जैसी समग्र सहायता मिल सके।
● स्ट्रीट वेंडर्स का पूर्ण सर्वेक्षण किया जाए तथा CoV का समय पर नवीनीकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे कोई भी वेंडर योजना और संरक्षण से वंचित न रहे।
● स्ट्रीट वेंडर्स के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू किए जाएँ, जिससे उनकी कौशल क्षमता, आय के अवसर और दीर्घकालिक स्थिरता बढ़ सके।
● वेंडर्स का मनोबल बढ़ाने, उनकी पहचान मजबूत करने और आय में वृद्धि के लिए स्ट्रीट फूड फेस्टिवल एवं ऐसे ही अन्य प्रचारात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
अंत में 25 शहरों के वेंडर्स लीडर को उत्कृष्ट कार्य के लिए नासवी सम्मान से सम्मानित किया गया.
Comments


