हनीमून पर कपल के साथ हुआ हादसा, लड़की को दस दिन अजनबियों के साथ सोना पड़ा
सोचिए कोई कपल हनीमून मनाने गया हो और उसके साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाए कि उन दोनों को दस दिन तक अलग-अलग सोना पड़ जाए। आपको बता दे की इतना ही नहीं उनमें से किसी एक को
INDIA CITY LIVE DESK -सोचिए कोई कपल हनीमून मनाने गया हो और उसके साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाए कि उन दोनों को दस दिन तक अलग-अलग सोना पड़ जाए। आपको बता दे की इतना ही नहीं उनमें से किसी एक को अजनबियों के साथ सोना पड़ जाए तो यह हनीमून किसी डरावने सपने जैसा होगा।और ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक कपल अपनी शादी के बाद हनीमून मनाने गया। हालाकि इस दौरान उनका पूरा समय एक-दूसरे से अलग समय काटने में बीत गया।यह मामला ब्रिटेन के वेस्ट लंदन का है। 27 साल की एमी और 33 साल के एलबर्टो की शादी यहां धूमधाम से हुई। इसके बाद उन्होंने अपना हनीमून का प्लान बनाया और वे हनीमून के लिए आयरलैंड के बारबाडोस पहुंचे। लंदन में दोनों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया, इसके बाद उन्हें जाने की इजाजत मिल गई और वे वहां से निकल लिए। लेकिन इसी बीच उनके साथ घटना घट गई।
रिपोर्ट के अनुसार जब वे ब्रिजटाउन एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो एलबर्टो का टेस्ट तो निगेटिव आ गया, लेकिन एमी का कोरोना पॉजिटिव आ गया। इसके बाद तो दोनों के होश उड़ गए। स्थानीय अधिकारियों ने यहीं पर एमी को एक सरकारी आइसोलेशन सेंटर में पहुंचा दिया और अगले 10 दिन तक यहीं रहने के लिए गया। उधर एलबर्टो ने किसी तरह रहने के लिए होटल का जुगाड़ तो कर लिया उसे अकेले ही रहना पड़ा।आइसोलेशन सेंटर में एमी को कई अजनबियों के साथ अपना रूम शेयर करना पड़ा, जहां पानी और टॉयलेट की सुविधाएं भी ठीक नहीं थीं। वह करीब दस दिनों तक वहां रहीं। एमी और उसके पति की हालांकि फोन पर बातचीत होती रही लेकिन उन्हें डर लगा रहता था। दस दिन बाद जब एमी की हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ तो सरकारी सेंटर से उन्हें निकालकर वहां मौजूद अकेले आइसोलेशन वार्ड में ट्रांसफर कराया गया।हालाकि इस बात का भी जिक्र है कि वहां एमी के वार्ड में हर रात का 22 हजार रुपये चार्ज किया जा रहा था, जबकि डॉक्टर की फीस भी 18 हजार रुपये तक पड़ रही थी। उन्होंने जिस होटल में बुकिंग की थी, वहां से उन्हें रिफंड भी नहीं मिला। इस प्रकार उनका हनीमून एक तरह से डरावने सपने जैसा ही हुआ। फिलहाल दोनों स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।