बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अखंड सौभाग्य के लिए बट सावित्री व्रत को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बाढ़ ।बाढ़ में गंगा नदी के घाटों पर बट सावित्री पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और चहल पहल बनी रही। बट सावित्री के व्रत का सनातन धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता है। सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए बट वृक्ष की पूजा करती है। इस पूजा से रोग मुक्त जीवन के साथ-साथ सुख समृद्धि की भी प्राप्ति होती है। इसको लेकर अलखनाथ, सीढ़ी घाट, पोस्ट ऑफिस घाट और उमानाथ घाट पर श्रद्धालु सुबह से गंगा स्नान करने पहुंचे। इसके बाद बरगद के पेड़ की पूजा करते हुए परिक्रमा की ।वही फुल ,भीगे चने, गुड और मिठाई भी श्रद्धापूर्वक समर्पित किया। सत्यवान और सावित्री की कथा सुनी। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा ब्राह्मणों को दान किया गया।