अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान नियुक्त करने की राह पर है BCCI

अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान नियुक्त करने की राह पर है BCCI – NEW DELHI 19.11.22 –

भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. बीते शुक्रवार को ही पूरे चयनकर्ता समिति को हटाया गया था और अब नए चयनकर्ताओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं. चयनकर्ता समिति को पूरी तरह बदलने के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कप्तानी को लेकर भी बड़ा बदलाव करने वाली है. भारतीय क्रिकेट में अब तक अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानों को नहीं देखा गया है लेकिन भविष्य में यह बदल सकता है.

बीसीसीआई अब अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान नियुक्त करने के लिए तैयार है. फिलहाल केवल टी20 में बदलाव देखने को मिलेगा जिसमें रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को स्थाई कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. इसके अलावा वनडे और टेस्ट में रोहित लगातार टीम की अगुवाई करते रहेंगे. अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए इस फॉर्मेट में किसी भी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन हार्दिक को टी20 टीम की कप्तानी देकर अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान की अवधारणा भारतीय क्रिकेट में भी शामिल हो जाएगी.

हार्दिक को लगातार मिल रहा है समर्थन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति होने के बाद से ही लगातार हार्दिक को टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग हो रही है. हार्दिक को रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों का साथ मिल रहा है. फिलहाल वह कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचे हैं और वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और अब दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाना है. इस सीरीज के साथ ही हार्दिक कप्तानी में अपना जलवा साबित करने की कोशिश करेंगे. हालांकि, अगली टी20 सीरीज से पहले हार्दिक को जिम्मेदारी मिलना लगभग तय है.

bcciCricket Newsindian cricket newsindian cricket team