अमर शहीद बंसी शाह के शहादत समारोह को लेकर कार्यकर्ता को निमंत्रण देने बाढ़ पहुंचे पंचायती राज मंत्री
बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अमर शहीद बंसी शाह के शहादत समारोह को लेकर कार्यकर्ता को निमंत्रण देने बाढ़ पहुंचे पंचायती राज मंत्री
बाढ़। महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वंशी साह के शहादत समारोह का आयोजन मिलर हाई स्कूल के मैदान पटना में आयोजित किया जा रहा है, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने के लिए पंचायती राज मंत्री (बिहार सरकार) केदार प्रसाद गुप्ता बाढ़ के ढेलवागोसाई स्थित संभावना वाटिका पहुंचे, जहां भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार मुन्ना ने पुष्पगुच्छ देकर मंत्री केदार गुप्ता को सम्मानित किया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में वैश्य समुदाय के लोग शामिल हुए। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने समुदाय के सभी लोगों को अमर शहीद वंशी साह के शहादत समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर बाढ़ नगर परिषद के चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार मुन्ना, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के प्रबुद्ध लोग, जनप्रतिनिधि, व्यवसाय वर्ग, युवा वर्ग के लोग उपस्थित रहे।