बिहार दिवस के अवसर पर प्रदेश की अग्रणी स्वयंसेवी संगठन बीइंग हेल्पर के द्वारा आज से BIHAR यात्रा की शुरूआत की गई है ..इस यात्रा की शुरूआत बिहार के एडीजी क्राइम ब्यूरो आईपीएस कमल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया है.इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा बिहार के शिक्षा क्षेत्र में एक नया इतिहास बनाने हेतु किया जा रहा है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर बिषय कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक अनिवार्य करने और इसे बिहार बोर्ड में अनिवार्य रूप में जोड़ने की जरूर को लेकर है.इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सुंदर भविष्य बनाने में सहायता मिलेगी.इस अभियान में संपूर्ण प्रदेश के स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी बुद्धिजीवियों का प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष समर्थन लेने की कोशिश की जा रही है.बीइंग हेल्पर फाउंडेशन एंड अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा बिहार यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके तहत इस टीम के द्वारा प्रत्येक पंचायत के सामाजिक और वैधानिक संस्थाओं के प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु प्रयास किया जा रहा है
Comments