बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अनुमंडल पदाधिकारी ने की कोचिंग संस्थानों जांच
बाढ अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में कोचिंग संस्थानों के निबंध की
स्थिति, उपलब्ध मूलभूत सुविधा, अग्नि से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, कोचिंग संस्थान में सुरक्षात्मक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रवेश एवम निकास की पर्याप्त व्यवस्था की जांच किया गया। जांच टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, , अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी, , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, , थानाध्यक्ष द्वारा प्राधिकृत पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के साथ कुल ग्यारह कोचिंग संस्थान की जांच किया गया तथा कोचिंग संचालकों को निबंधन कराने, अग्नि से बचाव हेतु कोचिंग संस्थान में फायर इंस्टिंगयुशर यंत्र लगाने तथा अन्य व्यवस्था रखने का निर्देश भी दिया गया। जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी पटना को भेजी गई है। साथ हीं जिलाधिकारी पटना के अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवम सभी कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर कोचिंग संस्थानों में सभी मनका प्रक्रिया को पूर्ण रखने का निर्देश दिया गया। साथ हीं सभी कोचिंग संस्थानों को अविलंब निबंधन कराने को दिशा में आवेदन करने का निर्देश दिया गया।