बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अपहरण कांड के चार आरोपितों की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क
बाढ़ । बख्तियारपुर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपहरण कांड के चार फरार मुजरिमों के घर की नाकाबंदी कर उसकी संपत्ति कुर्क कर ली। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सैकड़ो लोगों के सामने कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीन का भी कार्रवाई के दौरान इस्तेमाल किया गया। अपहरण के मामले में चार नामजद फरार आरोपी फौजी सोने लाल यादव, धामंती देवी ,अभिषेक राय और रंजय राय की संपत्ति को न्यायालय ने कुर्क करने का आदेश दिया था। इस दौरान थानाध्यक्ष रवि रंजन के द्वारा कार्रवाई संपन्न की गयी ।
बाइट बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रवि रंजन