बाढ़ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अपराधियों ने युवक की हत्या की
बाढ़ ।बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना अंतर्गत परसावा गांव के पास अपराधियों ने बीती रात युवक की गोली मार हत्या कर दी। अपराधी परसावा से पैंदाचक जाने वाली रोड में घटना को अंजाम दियाहै। अहले सुबह जब लोग सड़क से गुजरे तो कुणाल का शव बीच ग्रामीण सड़क पर गिरा हुआ मिला।एनटीपीसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है।एनटीपीसी थाना अंतर्गत बीती रात पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग किया था।