केन्द्रीय कारा के कैदी होंगें निरोग.. शिविर में सिखाया जा रहा है योग…

केन्द्रीय कारा के कैदी होंगें निरोग..

शिविर में सिखाया जा रहा है योग…

कैदियों के बौद्धिक तथा मानसिक विकास के लिऐ किया गया आयोजन..

आर्ट ऑफ लिविंग ने लगाया शिविर..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर ..

बक्सर में कैदियों को योग ध्यान प्राणायाम के माध्यम से जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से नेशनल फैकेल्टी श्रीमती वर्षा पाण्डेय के सानिध्य में 20 दिसम्बर से प्रारम्भ आर्ट ऑफ लिविंग का प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। लगभग 250 कैदियों ने श्रीमती पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में योग, ध्यान और प्राणायाम के माध्यम से बौद्धिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सुदर्शनक्रिया के द्वारा मन को संभालने की कला सीखी। उन्होंने मन की गहराई में जमे अवसाद, दु:ख व नकारात्मकता को दूर कर जीवन को प्रफुल्लता, उत्साह और सकारात्मकता के साथ- साथ शांति से जीवन जीने की कुंजी इस कार्यक्रम में प्राप्त किया तथा बताये गए पाँच मुलमन्त्रों को भी आत्मसात किया। कई कैदियों ने अपने अनुभव में कहा कि जेल में रहते हुए कई साल हो गए लेकिन इस कोर्स को करने पर इस पहली बार हुआ कि रात में अच्छी नींद आ रही है । सभी के खिले हुए चेहरे इस बात की गवाही दे रहे थे। जेल सुपरिटेंडेंट श्री राजीव कुमार,…….. ने कहा कि अपराध अशांत मन की उपज है। योग और सुदर्शन क्रिया के नियमित अभ्यास से शरीर को स्वस्थ और अस्थिर मन को शांत किया जा सकता है और इस तरह अपराध को कम किया जा सकता है। उन्होंने केंद्रीय कारा, बक्सर के समस्त कैदियों (लगभग 1700 कैदियों) को आर्ट ऑफ लिविंग के प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम से जोड़ने हेतु केंद्रीय कारा में प्रति माह एक कार्यक्रम आयोजित कराने की बात कही। मौके पर जेल अधीक्षक श्री राजीव कुमारजेल उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह सहायक अधीक्षक सत्यजित कुमार भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग के स्टेट एपेक्स मेंबर दीपक पाण्डेय के सार्थक प्रयास से केंद्रीय कारा, बक्सर में आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि “आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा कैदियों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार के काराओं के कैदियों के जीवन में योग, ध्यान और प्राणायाम के माध्यम से सुधार लाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग एवं बिहार सरकार के बीच एक एमओयू साईन हुआ है। इसी के अंतर्गत यह प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम बक्सर सेंट्रल जेल में भी कराया गया है और हम लोग आने वाले दिनों में सभी कैदियों को यह कोर्स कराएंगे।” इस कार्यक्रम में अभिराम सुन्दर,श्वेतप्रकाश, मनोज कुमार व हेमदास का भरपूर सहयोग रहा।

ArtBiharBuxarLiving